ट्रेन-प्लेटफार्म के बीच फंसी लड़की, रोंगटे खड़े कर देगा रेस्क्यू ऑपरेशन

दुव्वाडा (आंध्र प्रदेश)। आंध्रप्रदेश के दुव्वाडा में एक बड़ा हादसा हो गया है। 17243 गुंटूर-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन से उतरते समय एक लड़की गलती से गिर गई और प्लेटफॉर्म और रेलवे डिब्बे के बीच फंस गई। रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के साथ-साथ रेलवे इंजीनियरिंग कर्मी फंसे हुए लड़की को बचाने के लिए तुरंत कार्रवाई में जुट गए। बचाव अभियान शुरू करने से पहले उन्होंने उसे सहज किया। उन्होंने मंच के किनारे को काट दिया और लड़की को जाल से बाहर निकाल कर उसकी कठिन परीक्षा समाप्त की।

यह भी पढ़ें:– परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां ठीक करवाने के लिए भिवानी प्रशासन ने कसी कमर

घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है । जानकारी के मुताबिक, लड़की अन्नावरम की रहने वाली है और रोजाना ट्रेन से विशाखापत्तनम स्थित अपने कॉलेज जाती है। जीआरपी, आरपीएफ और इंजीनियरिंग कर्मचारियों के प्रयासों और योजना को लड़की को जिंदा बचाने के लिए एक विश्वसनीय काम करने के लिए व्यापक प्रशंसा मिली।

https://twitter.com/VizagWeather247/status/1600380196338929666?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1600380196338929666%7Ctwgr%5Ed3e4961e3705a7608b90cedb78fee2d61aa67c6a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Findia-news%2Fgirl-student-gets-stuck-between-train-and-platform-in-visakhapatnam-duvvada-station-rescued

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।