…और चंद घंटों में डेरा श्रद्धालुओं ने बदल दी स्कूल की तस्वीर

Karnal Cleanliness Campaign

मिशन स्वच्छता। जिला करनाल के ब्लॉक ब्याना की साध-संगत ने चलाया सफाई अभियान

  • लॉकडाडन के चलते बंद पड़े गढ़ी बीरबल के सरकारी स्कूल में फैली थी गंदगी
  • 200 डेरा अनुयायियों व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने की साफ-सफाई

सच कहूँ/विजय शर्मा

करनाल। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने  जिला करनाल के ब्लॉक ब्याना के गांव गढ़ी बीरबल में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इंद्री के खंड शिक्षा अधिकारी वीर सिंह राणा की अपील पर ब्लॉक ब्याना के लगभग 200 सेवादारों ने सुबह 8 बजे सरकारी स्कूल में ये सफाई अभियान चलाया। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले कई माह से सरकारी स्कूल बंद पड़े हैं। जिसके चलते स्कूल में साफ-सफाई न होने से गंदगी का आलम छाया हुआ है।

Karnal Cleanliness Campaign

गांव के नंबरदार-संरपच व स्कूल स्टाफ सदस्यों ने डेरा श्रद्धालुओं का जताया आभार

इसी के चलते शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी की अपील पर सेवादारों ने स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया। शुभारंभ अवसर पर गांव के सरंपच बब्लू सरोये, खंड शिक्षा अधिकारी वीर सिंह व नंबरदार मौजूद रहे। डेरा श्रद्धालुओं ने 20 एकड़ में बनी प्राथमिक पाठशाला, आंगनवाड़ी केन्द्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की चंद घंटों में सफाई कर तस्वीर बदल दी। वहीं गांव के ग्रामीण व गणमान्यजन डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की सेवा भावना देकर दंग थे कि जहां लोग अपने घरों की सफाई नहीं  करते वहीं ये डेरा श्रद्धालु दूसरों की गंदगी उठा रहे हैं।

Karnal Cleanliness Campaign

डेरा सच्चा सौदा दे रहा स्वच्छता का संदेश: प्रदीप इन्सां

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने सफाई महाअभियान ‘हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप’ चलाकर विश्व को स्वच्छता का महत्व बताया है। पूज्य गुरु जी की इसी मुहिम के तहत डेरा श्रद्धालु अपने घर व आसपास को तो स्वच्छ रखते ही साथ ही दूसरों की गंदगी भी साफ कर स्वच्छता का संदेश देते हैं। इसी कड़ी में ये सफाई अभियान स्कूल में चलाया गया है। इस अभियान के दौरान हरियाणा यूथ के 45 मंैबर रोशन इन्सां, असवनी इन्सां, ब्लॉक के 15 मैंबर दीपक इन्सां, मनोज इन्सां, सेवादार शेर सिंह, रिश्व इन्सां, अर्जुन इन्सां, संजीव इन्सां, बहन शीला, कमलेश इन्सां, संतोष इन्सां, बबली इन्सां, कृष्णा इन्सां सहित अन्य साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने सहयोग दिया।

Karnal Cleanliness Campaign

नहीं देखी ऐसी सेवा भावना: सरंपच

गांव के सरपंच बब्लू सरोये ने स्वच्छता अभियान चलाने पर डेरा श्रद्धालुओं को आभार जताते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों में जो सेवाभावना है वो काबिले तारिफ है। मैंने ऐसी सेवा भावना कभी नहीं देखी। सहीं अर्थों में अगर किसी ने स्वच्छता का बीड़ा उठाया है तो वह डेरा सच्चा सौदा है। जो काम पूरा गांव मिलकर नहीं सकता है वो काम इन सेवादारों ने चंद घंटों में कर दिखाया।

Karnal-Cleanliness-Campaign

डेरा अनुयायियों से शिक्षा से समाज: रामपाल

अगर हर इंसान ऐसे ही साफ-सफाई रखने लग जाए तो इस समाज से गंदगी के साथ बीमारियों का भी खात्मा हो जाएगा। मुझे आज पता चला कि डेरा अनुयायी साफ-सफाई करने हमारे गांव आ रहे हैं तो देखे बिना रह नहीं पाया। 20 एकड़ में उगी घास, झाड़ियों व स्कूल में जमा बरसाती पानी गंदी बदबू मार रहा था। इन डेरा श्रद्धालुओं ने ये सब साफ कर स्कूल की नुहार ही बदल दी। मैं आभार जताता हूँ इन डेरा अनुयायियों का।
-चौधरी रामपाल मढ़ान, गढ़ी बीरबल।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।