आनंदपाल मुठभेड प्रकरण: सीबीआई जांच पर अड़े परिजन

Encounter Case, Relatives, CBI Investigation, Police, Rajasthan

चूरू, नागौर व अजमेर में टकराव के हालात, पुलिस ने जाब्ता बढ़ाया

  • गांव सांवलदा में जुटने लगे समर्थक

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। पांच लाख के ईनामी बदमाश आंनदपाल की मुठभेड में मौत के बाद प्रदेश में अलग तरह की सियासत शुरू हो गई है। रविवार को रतनगढ़ अस्पताल में आंनदपाल का शव लेने पहुंचे परिजनों के पास कुछ नेताओ के फोन आने के बाद हस्ताक्षण करने के बाद भी शव लेने से इंकार कर दिया। आनंदपाल के परिजन व उसके सर्मथक मुठभेड़ को फर्जी बताकर पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग कर पर अड़े है।

आंनदपाल की मौत के बाद भी अब प्रदेश पुलिस, इस घटना को अलग ही रूप देने वाले कुछ लोगों की उन्मादी लोगों की वजह से पशोपेश में है। सोमवार को एक बार फिर से पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा आंनदपाल के परिजनों से संपर्क कर शव लेने को कहां मगर परिजन व उनके समर्थकों ने शव लेने से इंकार कर लिया, लिहाजा आंनदपाल का शव अब भी रतनगढ़ की मोर्चरी के डी फ्रीज में ही रखा है। चूरू, नागौर व अजमेर जिले में इस घटना के बाद टकराव की स्थित पैदा हो रही है।

पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद तीनों जिलों में पुलिस, आरएसी व अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे है। इधर आंनदपाल के पैतृक गांव सांवलदा में सुबह से ही आनंदपाल सर्मथकों व रिश्तेदारों का जमावड़ा शुरू हो गया है। अजमेर रेंज आईजी समेत जिले के आला अधिकारी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और परिजनों से संपर्क कर मामले जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास कर रहे है।

मेरी टीम किसी जांच के लिए तैयार

आंनदपाल को मुठभेड में मार गिराने के बाद प्रदेश में बन रहे हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए डीजीपी मनोज भट्ट ने शांति की अपील की है। भट्ट ने कहां कि कुछ लोग इस मामले को राजनीतिक रंग देना चाहते है, लोग उनकी बातों ध्यान नहीं देकर शांति व कानून व्यवथा बनाए रखने में पुलिस की मदद करे। मुठभेड के सवालों पर डीजीपी का कहना है कि वह और उनकी टीम ने यह आॅप्रेशन पूरी पारदर्शिता से किया है। वे किसी भी जांच के लिए तैयार है। शेरदिल सोहन बेहतर

कमाण्ड़ो सोहन सिंह तंवर की हालत ठीक

कुख्यात बदमाश आंनदपाल को पहली गोली मारने वाले ईआरटी के कमाण्ड़ो सोहन सिंह तंवर की एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान अब हालत ठीक बताई जा रही है। चिकित्सकों ने कहां कि कमाण्ड़ो का आॅप्रेशन सफल रहा है, बहुत जल्द वह पहले की तरह चलने लगेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।