दो दिनों की मासूम बच्ची को पालना घर में छोड़ा

Karnal News
सांकेतिक फोटो

करनाल (सच कहूँ न्यूज)। Karnal News: करनाल के बाल भवन में अज्ञात महिला दो दिन की मासूम बच्ची को पालना घर में छोड़कर चली गई। नवजात को छोड़ने वाली महिला का कोई सुराग नहीं मिला है। बाल भवन के अध्यक्ष पीआर नाथ ने बताया कि 25 अगस्त की दोपहर बाद, बाल भवन की पालना घर की बेल बजी। जब बाल भवन के कर्मचारियों ने देखा तो पालने में एक नवजात बच्ची पाई गई। उन्होंने कहा कि नवजात को किसने और क्यों छोड़ा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। Karnal News

अध्यक्ष पीआर नाथ ने बताया कि 2014 से अब तक यह 19वां बच्चा है, जिसे पालना घर में छोड़ा गया है। हर बार मिलने वाले बच्चों की सूचना सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) को दी जाती है और उसके बाद दो महीने का प्रोसेस शुरू होता है। इस प्रक्रिया के दौरान बच्चा बाल भवन की देखरेख में रहता है, ताकि यदि कोई गलती से बच्चा छोड़ गया हो तो वह वापस आ सके। यदि दो महीने तक कोई भी दावेदार नहीं आता है, तो गोद देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। Karnal News

यह भी पढ़ें:– ‘खेड़ां वतन पंजाब दियां’ का लोगो व टीशर्ट लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here