Khizrabad Road Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत मामला दर्ज

Yamunanagar News
Khizrabad News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत मामला दर्ज

खिजराबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: 22 दिसंबर को शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार बांबेपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई व दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। Yamunanagar News

प्रताप नगर निवासी हैप्पी ने बताया कि उसका भाई प्रदीप पाल जो की हथिनीकुंड बैराज पर बने गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल कॉलेज में इलेक्ट्रिक इंजीनियर की पढ़ाई कर रहा था। वह गांव के ही एक अन्य युवक के साथ ताजेवाला किसी काम से गया हुआ था। शाम को जब वह ताजेवाला से प्रताप नगर के लिए आ रहा था। तो बांबेपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। जिसमें उसके भाई प्रदीप पाल की मौके पर मौत हो गई व साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। Yamunanagar News

जांच अधिकारी नवतेज सिंह ने बताया कि मृतक प्रदीप पाल के भाई हैप्पी की शिकायत पर अज्ञात वाहन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जा शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
ग्रामीण ज्ञानचंद पटवार ने बताया कि प्रताप नगर क्षेत्र में आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोग ओवरलोड वाहनों की चपेट में आकर दम तोड़ रहे हैं श। लेकिन प्रशासन आंखें बंद किए हुए बैठा है। ओवरलोड वाहनों से न जाने कितने हादसे हो चुके हैं। उसके बाद भी इन पर लगाम नहीं लग रही है। जनता की मांग है कि सड़क पर दौड़ ओवरलोड वाहनों पर लगाम लगाई जाए। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– सीएमआर का काम शुरू होने और फोर्टिफाइड चावल का डिलीवरी टैक्स 18 से 5 प्रतिशत करने पर राइस मिलरों को राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here