ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात की मौत! शिनाख्त की अपील!

Sadulpur News

Train Accident: सादुलपुर, ओमप्रकाश)। चूरू सडक़ मार्ग पर स्थित डीएसपी कार्यालय राजगढ के नजदीक सादुलपुर चूरू रेल खंड पर ट्रेन की चपेट में आने के कारण एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना का मौका निरीक्षण किया तथा अज्ञात मृतक के शव को शिनाख्तगी की कार्यवाही के लिए राजकीय उप जिला अस्पताल राजगढ के मोर्चरी रूम में रखवाने की कार्रवाई की है। थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह झाझडिय़ा ने बताया कि मनीष कुमार नाई उम्र 26 साल निवास बुंगी हाल रेलवे कार्मिक ने मामला दर्ज करवा कर बताया कि 19 दिसंबर 2024 को गुरूवार देर शाम को ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त कार्रवाई नहीं हो सकी है। तथा निकटवर्ती संबंधित थाना क्षेत्र में सूचना देकर शिनाख्त कार्रवाई के प्रयास किया जा रहे हैं। राजगढ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Sadulpur News

राजगढ कोर्ट ने चार साल पुराने अफीम तस्करी के मामले में एक आरोपी को सात साल कठोर कारावास की सजा से कि…