पानी की मात्रा कम होने पर नजर आई बाइक, पुलिस जुटी जांच में
हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाना क्षेत्र के 14-15 पीबीएन के पास से गुजरने वाली पीबीएन ब्रांच नहर में शनिवार सुबह लावारिस हालत में एक बाइक मिली। आसपास नहर खंगालने पर कुछ ही दूरी पर एक मोबाइल फोन भी मिला। खास बात यह कि बाइक के दोनों रिम और टायर गायब हैं। सूचना पर पहुंची पीलीबंगा थाना पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह खरलियां-सरांवावाला तिराहे के पास से निकल रही पीबीएन ब्रांच नहर में पानी की मात्रा कम होने पर आसपास के किसानों को नहर में पड़ी एक बाइक नजर आई। किसानों ने तत्काल इसकी सूचना पीलीबंगा थाना पुलिस को दी। Hanumangarh News
नम्बर प्लेट पर RJ 13 IM 8391 नम्बर लिखा हुआ है | Hanumangarh News
सूचना मिलने पर हैड कांस्टेबल बलतेज सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में आसपास के किसानों के सहयोग से बजाज कंपनी की बाइक को नहर से बाहर निकाला गया। बाइक पर लगी नम्बर प्लेट पर आरजे 13 आईएम 8391 नम्बर लिखा हुआ है। बाइक के दोनों टायर व रिम निकले हुए हैं। बाइक से कोई कागजात वगैरा भी नहीं मिले। किसानों ने नहर में आसपास टायर व रिम ढूंढने चाहे तो कुछ दूरी पर ही नहर में से एक कीपैड मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। अंदेशा जताया जा रहा है कि बाइक रात के अंधेरे में नहर में गिराई गई हो।
ऐसा भी हो सकता है कि इस बाइक को चोरी किया गया हो या किसी आपराधिक वारदात में इस्तेमाल किया गया हो और पकड़ में आने के डर से टायर व रिम उतारकर नहर में फेंक दिया। बाइक कब गिरी, कैसे गिरी, किसकी है, मोबाइल फोन इस बाइक से संबंधित है या नहीं, पुलिस इन प्रश्नों का जवाब ढूंढने के लिए खोजबीन कर रही है। दोनों टायर निकालने के बाद इसको उठाकर इतनी दूर नहर में डालने का क्या कारण रहा होगा, यह भी गौर करने वाली बात है। हैड कांस्टेबल बलतेज सिंह ने बताया कि नहर से लावारिस मिली बाइक और मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया गया है। जांच के बाद ही इसमें कुछ कहा जा सकता है। Hanumangarh News
Income Tax Saving Scheme in Hungary: ‘‘चार या उससे ज्यादा बच्चे पैदा करने पर जीवन भर टैक्स माफ’’