पीड़ित ने ऑन लाइन मामले की शिकायत दर्ज कराई | Firozabad News
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Shikohabad News: कुछ दिन पहले कस्बा सिरसागंज से शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड स्थित हीरो बाइक एजेंसी आ रहे एक वृद्ध से क्राइम विभाग का अधिकारी बताकर 50 हजार की ठगी कर ली। पीड़ित वृद्ध ने पोर्टल पर मामले की शिकायत की है। जानकारी के अनुसार राजेश निवासी नगला मुकुंद थाना सिरसागंज 50 हजार रुपये लेकर बाइक खरीदने के लिए हीरो एजेंसी मैनपुरी रोड़ पर खरीदने के लिए आए थे। वृद्ध मैनपुरी चौराहा पर उतरकर पैदल ही एजेंसी जा रहे थे कि तभी रास्ते में एक व्यक्ति ने उन्हें रोककर खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर कहा कि आप गांजा और चरस बेंचते हो, तुम्हारे पास चरस है। Firozabad News
अगर कुछ कहा तो जेल में ठूंस दूंगा। वृद्ध धमकी सुनकर शांत हो गया। युवक ने वृद्ध की जेब से 50 हजार रुपए की गड्डी निकालकर अपनी जेब में रखकर वृद्ध से कहा कि अगर किसी को कुछ बताया तो जेल भेज दूँगा। उसके बाद उक्त शातिर फरार हो गया। पीड़ित ने घर जाकर घटना से परिजनों को अवगत कराया। पीड़ित ने शुक्रवार को ऑनलाइन दर्ज कराई। इस बारे में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित ने एक सप्ताह बाद घटना की जानकारी दी है। मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– इंदिरापुरम में सप्ताह के अंदर सड़कों, नालों से अतिक्रमण खुद हटा लें अन्यथा कार्रवाई होगी: राजेश कुमार सिंह