आंधी में गिरा लोहे का विद्युत पोल, विभाग के कार्मिक नहीं दे रहे इस ओर ध्यान

Sadulpur News
आंधी में गिरा लोहे का विद्युत पोल, विभाग के कार्मिक नहीं दे रहे इस ओर ध्यान

सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। कस्बा राजगढ के वार्ड 03 में महाराणा प्रताप चौक के पास चेतन सोनी के मकान में पीछे आंधी में गिरे विद्युत पोल को सही नहीं करने के कारण जहां लोगों में रोष है, वहीं इस रास्ते का आवागमन भी बन्द हो गया है। प्रेम बोथरा ने बताया कि करीबन 10-15 दिनों पहले आई तेज आंधी के कारण उनके घर के पास लगा लोहे का विद्युत पोल उनके मकान के उपर गिर गया था। Sadulpur News

उन्होंने बताया कि जिसको लेकर बार-बार विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बोथरा ने बताया कि इस स्थिति के कारण भीषण गर्मी के समय में ना तो सही समय पर बिजली मिल पा रही है और ना ही विभाग द्वारा यह पोल ठीक किया जा रहा है। साथ ही बताया कि किशनलाल बोथरा के घर के सामने आंधी में गिरे विद्युत पोल को ठीक करवाने के लिए बिजली बोर्ड में सब जगह पर जाकर आ गये हैं, लेकिन अभी तक विभाग के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया है। प्रेम बोथरा, मुकेश मीणा, मुकेश शर्मा व राजेश बोथरा आदि ने आंधी मेंं गिरे विद्युत पोल को सही करने की माँग की है। Sadulpur News

बीकानेर अस्पताल में उपचाराधीन एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत, मामला दर्ज