बिग बी के घर आया कोरोना: अमिताभ बच्चन के घर एक कर्मचारी संक्रमित

Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना ने फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है और पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 58 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर दो लाख के पाार हो गयी। इस बीच मंगलवार को 96 लाख 43 हजार 238 कोविड टीके लगाये गये हैं और बुधवार की सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 147 करोड़ 72 लाख आठ हजार 846 टीके दिये जा चुके हैं। वहीं मुंबई स्थित अमिताभ बच्चन के घर पर एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला। अमिताभ के घर पर कुल 31 स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें से एक पॉजिटिव निकला. यही नहीं एमएनएस नेता राज ठाकरे के स्टाफ में से एक सदस्य संक्रमित हो गया है।

कोरोना अपडेट राज्य

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: इसी अवधि में 3903 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या 14889 हो गयी हैं। राजधानी में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 1423699 तक पहुंच गयी है। इस दौरान इस जानलेवा वायरस से तीन और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 25,113 हो गया है।

तमिलनाडु: सक्रिय मामले 2048 बढ़कर 12412 हो गये हैं तथा नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36,805 हो गया है। राज्य में अभी तक 2706370 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

कर्नाटक: सक्रिय मामले 2187 बढ़कर कुल 13561 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38355 हो गया है। वहीं अब तक 2961410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 238 बढ़कर 1516 हो गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2061927 हो गयी है, जबकि इस दौरान संक्रमण से एक और मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14,499 हो गया है।

तेलंगाना: सक्रिय मामले 4858 हैं जबकि इस दौरान दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4033 हो गया है। वहीं 675132 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम: पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 328 बढकर 2162 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 139976 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 553 तक पहुंच गया है।

छत्तीसगढ़: कोरोना के 1035 सक्रिय मामले बढ़ने इसे इनकी कुल संख्या बढ़कर 2977 हो गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 993932 हो गई है तथा इस दरयमियान कोरोना तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13604 हो गया।

पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले 945 बढ़ने से कुल आंकड़ा बढ़कर 2686 हो गया हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 587588 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16653 हो गया है।

गुजरात: सक्रिय मामले 2023 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 7881 हो गई हैं तथा अब तक 819287 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10125 हो गया है। बिहार में 837 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 2223 हो गयी है। राज्य में अब तक 714447 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। वहीं इस अवधि में किसी भी मरीज की जान नहीं जाने से मृतकों का आंकड़ा 12096 पर स्थिर है।

उत्तर प्रदेश: कोरोना के सक्रिय मामले 912 बढ़कर यह संख्या बढ़कर 3173 हो गयी हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1688007हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 22,916 पर बरकरार है।

अकाली दल के नेता सुखदेव भी संक्रमित

शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के नेता सुखदेव सिंह ढींडसा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सुखदेव सिंह ढींडसा को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जाना था और मंच सांझा करना था, लेकिन रैली में जाने से ऐन पहले वह कोरोना पॉजिटिव हो गए।

बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री समेत नीतीश मंत्रिमंडल के पांच मंत्री कोरोना पॉजिटिव

बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत नीतीश मंत्रिमंडल के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत उनके कैबिनेट के सभी मंत्रियों की कल (मंगलवार) कोरोना जांच कराई गई थी। दरअसल नीतीश कैबिनेट की बैठक होनी है ।

जांच रिपोर्ट आने पर दोनों उप मुख्यमंत्री के अलावा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में सभी मंत्री शामिल होने वाले थे । इसलिए बैठक से पहले सभी मंत्रियों की कोरोना जांच कराई गई थी । जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही मंत्रियों को कैबिनेट की बैठक में शामिल होने की इजाजत थी । अब जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है वे आॅनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल होंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।