समाधान शिविर में राशन कार्ड बनवाने आए बुजुर्ग ने अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

Kaithal News
Kaithal News : समाधान शिविर में राशन कार्ड बनवाने आए बुजुर्ग ने अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Ration Card News: लघु सचिवालय में शुक्रवार को लगाए गए समाधान शिविर में अपनी समस्या लेकर पहुंचे एक बुजुर्ग ने अधिकारी पर उसके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। दरअसल यह बुजुर्ग अपने परिवार पहचान पत्र में अपनी आय को कम करवाने के लिए अर्जी लेकर पहुंचा था, लेकिन उस समय अधिकारियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे मजदूरी करने की सलाह दे डाली। Kaithal News

जानकारी अनुसार शहर निवासी 85 वर्षीय जगमोहन शर्मा अपने बेटे के साथ अपनी वार्षिक आय काम करवाने की फरियाद लेकर आया। जहां उसने परिवार पहचान पत्र के जिला प्रबंधक सोमपाल को अपनी आय कम करने का निवेदन किया, तभी अधिकारी ने कहा कि आपके बेटे काम करने योग्य है। फिर ये मजदूरी क्यों नहीं करते। बुजुर्ग ने उसे बोला कि वह अपने बेटों से अलग रहता है और उसकी वार्षिक आय भी बहुत कम है। इसलिए उसका पीला राशन कार्ड बनाया जाए, लेकिन अधिकारी ने उसकी एक नहीं सुनी। अधिकारी ने कहा कि वह इन्हें 20 दिन के लिए 400 रुपये की मजदूरी पर लगवा देगा। फिर कहा कि उसके पास आय कम करने का कोई व्यवस्था नहीं है। इसके बाद बुजुर्ग ने शिविर की अध्यक्षता कर रहे डीसी प्रशांत कुमार को अपनी शिकायत दी। Kaithal News

बुजुर्ग ने कहा कि वह पिछले पांच दिनों से सरकारी कार्यालय में धक्के खा रहा है। अधिक उम्र होने के कारण उसे बार बार कार्यालय में नहीं आया जाता। इसलिए उसके परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय काम करके उसका गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाया जाए। तभी डीसी ने उसे दस्तावेज लेकर उसको दोबारा से अधिकारी के पास भेजो। इसके बावजूद बुजुर्ग की समस्या को कोई समाधान नहीं हुआ। फिर यह बुजुर्ग अधिकारी के सामने रोने लगा।

5 दिन से खा रहा हूं धक्के | Kaithal News

पत्रकारों से बातचीत में बुजुर्ग ने बताया कि वह अपने परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय काम करवाना चाहता है इसके लिए वह पिछले पांच दिनों से अधिकारियों के कार्यालय में धक्के का रहा है। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही, आज फिर वह अपनी समस्या लेकर समाधान शिविर में आया था जहां पर उसको 20 दिन के लिए 400 रुपये की मजदूरी करने के लिए कहा। बुजुर्ग सतपाल ने कहा कि समाधान शिविर में उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।

कोई दुर्व्यवहार नही किया : अधिकारी

वहीं, इस मामले में अधिकारी सोमपाल ने कहा कि बुजुर्ग अपनी समस्या लेकर डीसी प्रशांत पंवार के पास गए थे। अब उनके परिवार पहचान पत्र की जांच को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई है। 25 या 26 जून तक बुजुर्ग की आय से सबंधित समस्या को दूर कर दिया जाएगा। बुजुर्ग से किसी भी प्रकार का किसी भी अधिकारी ने कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है।

शुक्रवार को 26 समस्याओं का हुआ निपटान | Kaithal News

शुक्रवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में काफी संख्या में नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे, जिनकी सुनवाई डीसी प्रशांत पंवार ने की। इस दौरान जिला के तमाम अधिकारी शिविर में मौजूद रहे। शिविर के दौरान 86 शिकायतें आई, जिनमें से 26 का मौके पर निपटान किया गया। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– IMD Alert: अगले 4 दिनों में कैसा रहेगा मौसम? पड़ेगी गर्मी या होगी बारिश, जानें मौसम विभाग का अलर्ट