Fire: शार्ट सर्किट से लगी आग, जिंदा जलने से आईएएस के दादा की मौत

Charkhi Dadri News
Charkhi Dadri News: मामले की जांच करते पुलिसकर्मी।

आईएएस का दादा करीब 100 वर्षीय श्रीचंद स्वामी रात को दादरी में अपने मकान पर था

भिवानी/चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। Charkhi Dadri News: दादरी शहर के रामलीला ग्राउंड के समीप शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से घर में सो रहे करीब 100 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान श्रीचंद स्वामी के रूप में हुए है जो आईएएस के दादा हैं। आईएएस सौरभ स्वामी फिलहाल राजस्थान में तैनात हैं। मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल टीम ने जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए दादर के सिविल अस्पताल भेज दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। Bhiwani News

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 100 वर्षीय श्रीचंद स्वामी रात को अपने मकान पर खाना खाने के बाद सो गए थे। जहां बिजली की तारों में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई और चारपाई पर सो रहा बुजुर्ग जिंदा जल गया। सुबह परिजनों ने उसे जले हुए हाल में देखा तो पुलिस को सुचना दी जिसके बाद सिटी थाना पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल के निरीक्षण के बाद शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुचाया है जहां पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक श्रीचंद आईएएस सौरभ स्वामी के दादा हैं। आईएएस सौरभ स्वामी ने पहली बार में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी। वे 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में राजस्थान में कार्यरत हैं।

तक श्रीचंद के बेटे अशोक स्वामी ने बताया कि उनके पिता रात को खाना खाकर सो गए थे। वे जहां सो रहे थे वहां से बिजली की तार गई हुई थी जो टूटकर गिरने से उन्हें करंट लग गया और आग लगने से वे जल गए। सुबह उन्होंने देखा तो पुलिस को सूचना दी। वहीं सिटी थाना एसएचओ सन्नी कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। बुजुर्ग श्रीचंद स्वामी की इलेक्ट्रिक शॉट के कारण आग लगने से मौत हुई है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और मामले की जांच कर रहे हैं। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा के इन जिलों और गांवों की चमकी किस्मत, जमीन अधिग्रहण