आतंकवादी लखबीर सिंह लंडा हरिके का एक सहयोगी गिरफ्तार

Chandigarh News
Chandigarh News: आतंकवादी लखबीर सिंह लंडा हरिके का एक सहयोगी गिरफ्तार

32 कैलिबर पिस्तौल और पांच कारतूस भी बरामद

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Lakhbir Singh Harike Landa: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आतंकवादी लखबीर सिंह लंडा हरिके के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुखचैन उर्फ भुजिया हाल ही में भीखी, मानसा में हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित था। गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास है, उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक 32 कैलिबर पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Chandigarh News

बंबीहा गैंग का शूटर अवैध हथियारों के साथ दबोचा | Chandigarh News

जालंधर। संगठित अपराध के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए ग्रामीण पुलिस ने कुख्यात बंबीहा गिरोह के एक शूटर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जालंधर ग्रामीण, हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि आरोपी की पहचान अमन कुमार उर्फ गोल्डन पुत्र गुलाब चंद के रुप में हुई है, जो मूल रुप से गांव पडरौना, थाना खुशीनगर, जिला गोरखपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वर्तमान में मकान नंबर 1218, गली नंबर 7, न्यू बेअंत नगर, जालंधर में रहता है। खख ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी को गांव लिद्दड़ां के ओंकार कोल्ड स्टोर के पास रोका, जहां से उसके कब्जे से 30 बोर की दो पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद किए।

प्रारंभिक जांच के दौरान, आरोपी ने हरमंदर सिंह, पुत्र सतनाम सिंह, बंबीहा गिरोह के नेता से अपने संबंध का खुलासा किया, जो वर्तमान में रोहिणी जेल, दिल्ली में बंद है। जांच में पता चला है कि आरोपी बंबीहा गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो सीधे तौर पर नामित आतंकवादी अर्श दल्ला के निर्देशों के तहत काम करता है। इस गिरफ्तारी ने बंबीहा समूह द्वारा क्षेत्र में अपनी आपराधिक गतिविधियों को बढ़ाने के चल रहे प्रयासों को उजागर किया है। खख ने कहा कि इस शूटर की गिरफ्तारी ने क्षेत्र में बंबीहा गिरोह के संचालन को बाधित कर दिया है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– जेनरेटर में बाल फंसने से महिला की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here