Home Remedy for ants: जैसे ही किचन में किसी भी तरह का मीठा बनाया जाता हैं तो वैसे ही किचन में चींटियों की बारात सी ही आ जाती है, वहीं कुछ लोगों की रसोई में तो अक्सर चींटियों की समस्या बनी ही रहती है, अगर रसोई में कोई भी खाना खुला छोड़ दिया जाए तो तुरंत चींटियों की सेना उस पर हमला कर देती है। कई बार तो ये भी समझ नहीं आता है कि आखिर ये चींटियां आ कहां से रही हैं, मल्टी स्टोरी बिल्डिंग्स में भी लोगों के घरों तक चींटियां पहुंच जाती हैं। ऐसे में खाने को या तो एयरटाइट कंटेनर में रखो या फिर हर चीज को फ्रीज में घुसाकर रखना पड़ता है, और अगर ऐसा नहीं किया तो चींटियां पूरे खाने को बर्बाद कर देती हैं, हालांकि मार्केट में चींटी भगाने के लिए कई स्प्रे और दूसरे प्रोडक्ट्स मिलते हैं, लेकिन आप घर में ही कुछ उपाय करके चीटियों का सफाया भी कर सकते हो, तो चलिए आज हम आपको चींटियों को भगाने के लिए कुछ हैक्स बताते है:
आरबीआई का बड़ा ऐलान, अब एटीएम कार्ड रखने की जरूरत नहीं, यूपीआई से भी बैंक खातों में जमा होंगे रुपये
चींटी भगाने के लिए बोरेक्स पाउडर | Kitchen Tips
आप चींटियों को भगाने के लिए बोरेक्स पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए 1 कप पानी में 1 चम्मच बोरेक्स पाउडर को मिला लें और इसमें 2 चम्मच चीनी मिला दें, अब एक कॉटन बॉल को पानी में भिगोकर प्लेट में रख दें, इस तरह सारी चीटियां प्लेट में आ जाएंगी और आप आसानी से उन्हें बाहर कर सकते हैं।
चीटियों का भगाने के लिए साबुन का पानी | Kitchen Tips
चीटियों को भगाने के लिए साबुन का पानी भी एक बहुत अच्छा आॅप्शन हैं, जहां भी चींटियां लगती हैं वहां साबुन और पानी के घोल से क्लीन कर दें। इसके लिए साबुन और पानी को मिलाकर पेस्ट बना लें और उसमें कोई कपड़ा भिगोकर उन जगहों को क्लीन कर लें जहां चीटियां आती रहती हों, फ्रूट कंटेनर और किचन काउंटर को इसी घोल वाले पानी से साफ कर लें, आपकी रसोई से चींटियां साफ हो जाएंगी।
Pension Yojana 2024: खुशखबरी! इस तारीख को आएगी पेंशन आपके खाते में? Modi सरकार ने दिए निर्देश
चींटी को भगाने के लिए करे हल्दी का इस्तेमाल
अक्सर किचन में कई बार लाल रंग वाली चीटियां आने लग जाती हैं, जो तेजी से काटने भी लगती हैं, इस तरह की चीटियों को भगाने के लिए हल्दी पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है, हल्दी में ऐसे गुण पाए जाते हंै जो चींटियों को दूर भगाने का काम करते हैं, जहां से चींटियां आ रही हैं उस जगह पर हल्दी पाउडर छिड़क दें। इससे सारी चींटियां गायब हो जाएंगी।
चींटी भगाने के लिए सिरका का प्रयोग
कुछ लोग चींटी भगाने के लिए सिरका का भी इस्तेमाल करते हैं, एक स्प्रे बोतल में सिरका भर लें और उस जगह पर छिड़क दें जहां चींटियां आती हैं। इस को आप हफ्ते में 1-2 बार स्प्रे कर दें इससे कई दूसरे कीड़े भी किचन से दूर रहेंगे।