डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बने फीडों का हुआ उद्घाटन

Kaithal News
Kaithal News: नपा चेयरपर्सन सुरभि गर्ग उद्घाटन करती हुई

जल्द ही अमर साइकिल से मार्केट कमेटी कार्यालय तक 24 लाख से बनेगी सड़क

  • टेलीफोन एक्सचेंज से संधू ट्रेडिंग तक सड़क के निर्माण पर एक करोड़ की राशि होगी खर्च

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने मंगलवार को डेढ़ करोड़ रुपये से कच्चे फीड़ों के निर्माण को पक्का करने का कार्य पूरा होने के बाद उद्घाटन किया। अब गेहूं सीजन में आढ़तियों व किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। यह मांग वर्षों से लंबित थी, अब कच्ची जगह पर ब्लाक लगने से कोई परेशानी नहीं आएगी। इसके अलावा गोशाला वाली सड़क का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा।

यह सड़क इस समय कच्ची व जर्जर हालत में है। अनाज मंडी आढ़तियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले सीजन में कच्चे फीडों के कारण काफी दिक्कत आती थी, अब पक्के फीड बनने से काई परेशानी नहीं आएगी। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन एवं पार्षद रामनिवास मित्तल, पूर्व सरपंच श्याम लाल नौच, प्रवीण सेगा, चंद्रभान सेगा, टेकचंद धनौरी, वेदप्रकाश हरसौला, बीरभान जैन, महावीर बलवंती, रमेश, रामनिवास मित्तल, विनोद सेगा, देशराज मौजूद रहे।

नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि अमर साइकिल से मार्केट कमेटी कार्यालय तक 24 लाख से बनेगी। सड़क के साथ-साथ टेलीफोन एक्सचेंज से संधू ट्रेडिंग तक सड़क के निर्माण पर एक करोड़ की राशि होगी खर्च होगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके साथ-साथ करीब तीन साल से बंद पड़ा रेलवे फाटक के निर्माण को लेकर भी चार करोड़ 96 लाख रुपये से ज्यादा की राशि नगर परिषद कार्यालय में पहुंच गई है, इस राशि को अब जल्द ही रेलवे विभाग को भेज दिया जाएगा। उम्मीद है कि अगले दो से तीन माह में रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

माडल टाउन गोशाला को किया जाएगा चुका है शिफ्ट | Kaithal News

शहर की नई अनाज मंडी के नजदीक स्थित गोशाला को अब नगर परिषद द्वारा शहर से बाहर जींद रोड पर शिफ्ट किया जा चुका है। यहां छह एकड़ में नप ने नई गोशाला बनाई है। इस गोशाला के बनने से शहर में अब गोवंश की समस्या भी धीरे-धीरे खत्म हो रही है। नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि उन्होंने शहरवासियों से वायदा किया था कि शहर से गोवंशी की समस्या को दूर किया जाएगा। अब नई गोशाला बनाई जा चुकी है, इस गोशाला में बेसहारा गोवंशी को शिफ्ट किया जा रहा है। यहां सभी सुविधाएं मुहैया करवाई गई है।

शहर में विकास करवाना ही उनकी प्राथमिकता: सुरभि गर्ग

नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि नई अनाज मंडी में कच्चे फीड को पक्का किया गया है। इस पर करीब डेढ़ करोड़ की राशि खर्च हुई है। अब गेहूं सीजन में किसी भी तरह की दिक्कत किसान व आढ़तियों को नहीं आएगी। इसके साथ-साथ नई सड़कों का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होना है। गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में शहर का विकास तेजी से चल रहा है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– नवनिर्वाचित भाजपा महानगर अध्यक्ष का कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत