आठ गौशालाओ को पहले जारी हो चुकी है ग्रांट
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिले में कुल 26 गौशाला है जिनमे से 22 गौशाला रजिस्टर्ड है | इन सभी गौशालाओ में 20 हजार से ज्यादा गौवंशी है। हर साल इन रजिस्टर्ड गौशालाओ को उनमे रखे हुए गौवंश के हिसाब से ग्रांट जारी होती है। मंगलवार को भाजपा सरकार द्वारा गौशालाओ के लिए ग्रांट जारी की है | जिले की 14 गौशाला को 1 करोड़ 18 लाख 84 हजार 750 रूपये की ग्रांट जारी हुई है। बता दे कि सरकार की तरफ से गौशालाओं में रखे गए गोवंश की खुराक को लेकर राशि दी जाती है। Kaithal News
इस राशि के चलते कुछ गौशाला संचालक कागजो में गौवंश की संख्या ज्यादा दिखाते हुए सरकार से अधिक राशि भी लेते हैं। बीते वर्ष अगस्त माह में पशुपालन विभाग की तरफ से गोशालाओं का निरीक्षण किया गया था। चंडीगढ़ से टीमें इस अभियान को लेकर गठित की गई। जब जांच की तो गोशालाओं में गोवंशी की संख्या कम मिली, जबकि कागजों में ज्यादा दिखाई गई थी। अब विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। जांच के बाद ही गोशालाओं में ग्रांट दी जाती है।
जनवरी में इन गौशाला को जारी हुई ग्रांट | Kaithal News
गौशाला राशि
1. कुरुक्षेत्र गौशाला कैथल 891000
2. श्री कृष्ण गौ सरंक्षण धाम कैथल 1785000
3. गौ सेवा समिति कैथल 2351000
4. कपिस्थल नंदीशाला भैणी माजरा 1343000
5. श्री कृष्ण गौशाला बरटा 183000
6. जय दुर्गा गौशाला पाडला 483750
7. केशव गौशाला करोड़ा 749000
8. बाबा बिहारीदास गौशाला पाई 724000
9. महादेव गौ सेवा ट्रस्ट टयोंठा 47250
10. जयराम आदर्श गौशाला पूंडरी 1140000
11. श्री कृष्ण गौशाला समिति ढांड 515000
12. श्री बाबा निहालगिरी गुहणा 180000
13. श्री कृष्ण गोपाल चीका 1293750
14. बाबा वीरनाथ गौशाला क्योडक 199000
_____________________
कुल 11884750
नवम्बर महीने में इन गौशाला को जारी हुई ग्रांट गौशाला राशि | Kaithal News
1. शिव शक्ति गौशाला, खडालवा 1231350
2. आदर्श गौशाला, बाता 291600
3. शिव शंकर नंदीशाला, चीका 241350
4. मुदाड गौशाला, कलायत 1430850
5. महर्षि फल्गु गौशाला, फरल 247600
6. बाबा अमरनाथ गऊ समिति, पाबसर 275100
7. गौशाला सेवा समिति. सीवन 521850
8. बाबा मौजनाथ गौशाला. बालू 44600
______________
कुल 4284300
बेसहारा गोवंश कई बार दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। इनमे कई बार वाहन चालको को चोट लग जाती है और कई बार तो जान भी चली जाती है। हरियाणा को बेसहारा गौवंश से मुक्त के लिए प्रदेश सरकार ने अब बेसहारा बछड़ा या बछड़ी को पकड़ने वाली गौशाला को 300 रुपये, गाय के लिए 600 रुपये और नन्दी के लिए 800 रुपये की दर से नकद भुगतान किया जाएगा। कैथल शहर में अब भी बड़ी संख्या में आवारा गौवंश सडको पर घूम रहा है जो अनेक हादसों का कारण बन चुका है।
हर साल गौवंश की खुराक के लिए सरकार गौशाला को राशि उपलब्ध करवाती है। जिले की 14 गौशालाओ को 1 करोड़ 18 लाख से उपर की राशि मंलवार को ही जारी हुई है। पीछे नवम्बर माह में भी आठ गौशाला को ग्रांट जारी हुई थी। अब जिले की सभी रजिस्टर्ड 22 गौशाला को ग्रांट जारी हो चुकी है। पीछे शहर की सड़कों पर गोवंशी को हटाने के लिए गोवंश को टैग लगाकर गोशाला में भी छोड़ा गया था।
-डॉ ओमप्रकाश, डिप्टी डायरेक्टर, पशुपालन विभाग, कैथल।
यह भी पढ़ें:– Rajasthan News: राजस्थान के इन युवाओं की हो गई मौज, इस दिन मिलेगी सरकारी नौकरी! सीएम ने किया ऐलान