नई दिल्ली। केन्द्रीय बजट के तुरंत बाद ही आम आदमी को महंगाई ने एक और झटका दे दिया। अमूल (Amul) ने अपने दूध (Milk) के दाम तीन रूपए प्रति लीटर बढ़ाने का ऐलान कर दिया। दूध के ये दाम आज से लागू हो गए हैं। कंपनी के नए रेटों के अनुसार अमूल ताजा अब 27 रुपए का आधा लीटर मिलेगा। जबकि एक लीटर के लिए 54 रुपए देने होंगे। अमूल गोल्ड मतलब फुल क्रीम दूध 66 रुपए लीटर हो गया है और आधा लीटर के लिए 33 रुपए चुकाने होंगे। अमूल गाय के दूध के दाम 56 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं और आधा लीटर के लिए 28 रुपए चुकाने पड़ेंगे। इसके साथ ही भैंस का ए2 दूध अब 70 रुपए प्रति लीटर हो गया। कंपनी के अनुसार दूध के ये नए रेट गुजरात को छोड़कर देश के सभी राज्यों में लागू हो गए हैं।
दूध के नए रेट इस प्रकार से हैं
क्रं. उत्पाद नया रेट
1. अमूल ताजा 1 लीटर 54 रुपए
2. अमूल गोल्ड 1 लीटर 66 रुपए
3. अमूल काऊ मिल्क 1 लीटर 56 रुपए
4. अमूल ए2 भैंस का दूध 1 लीटर 70 रुपए
कांग्रेस ने सरकार को घेरा
प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने दूध के बढ़े दामों को लेकर सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने ट्वटी किया कि पिछले एक वर्ष में अमूल ने 8 रुपए प्रति लीटर तक दूध के रेट बढ़ा दिए हैं।
दूध के दाम 3 रुपए लीटर बढ़ने का आपकी जेब पर क्या असर होगा?
अगर आपके परिवार में हर दिन 2 लीटर दूध लगता है तो अब आपको हर दिन 6 रुपए ज्यादा देने होंगे।
• एक महीने में 180 रुपए ज्यादा
• एक साल में 2,160 रुपए ज्यादाअमृतकाल है या वसूली काल? ये सवाल आप भी पूछिए।
— Congress (@INCIndia) February 3, 2023