Amul Milk Raises Prices: नई दिल्ली (एजेंसी)। जैसे ही चुनाव खत्म हुए उसके एक दिन बाद ही अमूल दूध ने अपने पैकिंग वाले दूध की सभी श्रेणियों की कीमतों में 1 रुपये प्रति आधा लीटर और 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की और 3 जून से नई कीमतें लागू कर दी। एक मीडिया रिपोर्अ के हवाले से ये जानकारी मिली है। Amul Milk Price Hike
अमूल दूध में की कई वृद्धि के साथ, अमूल गोल्ड और अमूल ताजा की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर, अमूल भैंस दूध की कीमतें 3 रुपये प्रति लीटर और बाकी की कीमतें 1 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई। ‘‘अमूल ब्रांड नाम के तहत दूध और दूध उत्पादों के विपणनकर्ता गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (ॠउटटऋ) ने देश भर के सभी बाजारों में 3 जून 2024 से ताजा पाउच दूध की कीमतों में लगभग 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है।’’ मीडिया रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। Amul Milk Price Hike
2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का मतलब है कि एमआरपी में 3-4% की वृद्धि होगी, जो खाद्य मुद्रास्फीति के औसत से बहुत कम है। उल्लेखनीय है कि फरवरी 2023 से, अमूल ने प्रमुख बाजारों में फ्रेश पाउच दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है। ‘‘रिपोर्ट के अनुसार, दूध के संचालन और उत्पादन की समग्र लागत से निपटने के लिए कीमतों में वृद्धि की गई है। वृद्धि का कारण बताते हुए, अमूल ने कहा, ‘‘यह मूल्य वृद्धि संचालन और दूध के उत्पादन की समग्र लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है। हमारे सदस्य संघों ने भी पिछले एक साल में किसानों की कीमत में लगभग 6-8% की वृद्धि की है।’’
अमूल दूध की नई कीमतें | Amul Milk Price Hike
दूध में वृद्धि के साथ, अमूल गोल्ड आधा लीटर पाउच अब 33 रुपये के बजाय 34 रुपये के एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) पर उपलब्ध होगा, जबकि एक लीटर पाउच 66 रुपये के बजाय 68 रुपये के एमआरपी पर बेचा जाएगा। इसी तरह, अमूल गाय के दूध का आधा लीटर वाला पाउच 28 रुपये की जगह 29 रुपये की एमआरपी पर बेचा जाएगा, जबकि इसका एक लीटर वाला पाउच 56 रुपये की जगह 57 रुपये की एमआरपी पर बेचा जाएगा।
इतना ही नहीं, अमूल ताजा का आधा लीटर वाला पाउच अब 28 रुपये का होगा, जबकि पहले इसकी कीमत 27 रुपये थी। इसके एक लीटर वाले पैक की कीमत 54 रुपये की जगह 56 रुपये होगी। अमूल स्लिम एंड ट्रिम के लिए ग्राहकों को आधा लीटर और एक लीटर वाले पाउच के लिए एमआरपी पर 1 रुपये ज्यादा खर्च करना होगा। अब आधा लीटर वाला पाउच 25 रुपये का होगा, जबकि एक लीटर वाले पाउच के लिए ग्राहकों को 49 रुपये की कीमत चुकानी पड़ेगी। Amul Milk Price Hike
घर में निकला 50 दांत वाला ऐसा सांप जिसके आरी जैसे नुकीले दाँत!