अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रियों की संख्या में 29 प्रतिशत का इजाफा

Amritsar International Airport

अमृतसर। पंजाब में श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर में तालाबन्दी के बाद फिर से शुरू हुई उड़ानों और यात्रियों की संख्या में हर महीने लगातार इजाफा हो रहा है। एयरपोर्ट अथारटी ऑफ इंडिया द्वारा ट्वीट कर जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार जुलाई के मुकाबले अगस्त महीने में यात्रियों की संख्या में 29 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया। फ्लाई अमृतसर इनीशीएटिव के ग्लोबल कनवीनर समीप सिंह गुमटाला ने सोमवार को बताया कि आंकड़ों के अनुसार घरेलू यात्रियों की संख्या में 41.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

सरकार की ओर से उड़ानों के नियमों में तबदीली के साथ घरेलू यात्रियों की संख्या जुलाई में 22,389 से बढ़कर अगस्त महीने में 31,652 हो गई। घरेलू उड़ानों के लिए हवाई अड्डे से जहाजों के आने पर जाने की संख्या भी जुलाई में 266 से बढ़कर अगस्त में 376 हो गई। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए जहाजों की कुल संख्या भी जुलाई में 58 से बढ़कर अगस्त में 83 हो गई परन्तु अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में 9837 से अगस्त में 9956 यात्रियों का मामूली इजाफा हुआ है।

गुमटाला ने कहा कि महामारी के दौरान अभी भी हवाई अड्डे से कनाडा और दूसरे देशों के लिए विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू किये जाने का सामर्थ्य है। आने वाले महीनों में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या बढ़ेगी क्योंकि एयर इंडिया ने 24 अक्तूबर तक हफ्ते में एक दिन लंदन हीथ्रो और बकिंगघम के लिए सीधी उड़ानें शुरू की हैं। इसके इलावा इंडिगो, स्पाईस जैट और एयर इंडिया एक्सप्रैस की तरफ से यू.ए.ई. के शारजाह, दुबई और अबूधाबी हवाई अड्डों के लिए उड़ानें चलाईं जा रही हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।