अमृतपाल के पिता ने कहा-मेरे बेटे के बारे में पुलिस कोई जानकारी नहीं दे रही

Amritpal-Singh-Father
अमृतपाल के माता-पिता का बड़ा बयान

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में अलगाववादी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख, (Amritpal Singh Father) खालिस्तान समर्थक और अजनाला थाने पर हमले के आरोपी अमृतपाल सिंह और अनेक साथियों के गत शनिवार को पुलिस कार्रवाई के दौरान बच निकलने के बाद इन्हें पकड़ने के लिये बड़े पैमान पर शुरू किया गया राज्यव्यापी अभियान सोमवार तीसरे दिन भी जारी रहा।

इस बीच, पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते अमृतपाल के चालक हरप्रीत सिंह और चाचा हरजीत सिंह ने आज जालंधर में आत्मसमर्पण कर दिया। बताया जा रहा है कि इन्हें भी असम भेजा गया है। वहीं इस तरह की सूचनाएं हैं कि अमृतपाल, उसके चाचा तथा चालक के खिलाफ सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की तैयारी में है। वहीं अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि अमृतपाल को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और अवैध रूप से हिरासत में रखे हुये है, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने को गैर कानूनी काम नहीं किया है। वह युवाओं को अमृतपान करा कर धर्म के साथ जोड़ने और इसका प्रचार करने के लिये काम कर रहा है। इस बीच, बठिंडा निवासी और वारिस पंजाब दे संगठन के कानूनी सलाहकार होने का दावा करने वाले इमरान सिंह ने यहां पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में रविवार को याचिका दाखिल कर कहा है कि अमृतपाल को गत 18 मार्च को ही गिरफ्तार कर पुलिस उसे अज्ञात स्थान पर रखे हुये है। उसके मुवकिल की जान को खतरा है तथा उसे सुरक्षित छोड़ने के निर्देश जारी जाएं। इस पर सुनवाई करते हुये न्यायालय ने राज्य सरकार और अन्य सम्बंधित पक्षों को नोटिस जारी किये हैं।

पंजाब पुलिस साफ कह रही है कि अभी गिरफ्तारी बाकी | Amritpal Singh Father

  • आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पंजाब पुलिस साफ कह रही है कि अभी गिरफ्तारी बाकी है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
  • पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि राज्य में माहौल शांत है और स्थिति नियंत्रण में है।
  • पुलिस ने कहा कि ‘वारिस पंजाब’ के कुछ तत्वों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की गई, जिनके खिलाफ छह आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक 114 तत्वों ने शांति और सद्भाव को भंग करने का प्रयास किया है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • पुलिस ने कहा कि अब तक जो तथ्य और स्थिति सामने आई है, उससे हमें आईएसआई के एंगल पर शक है।
  • पुलिस ने कहा है कि हमें गंभीरता से संदेह है कि विदेशी फंडिंग हो सकती है।
  • सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि हालात को देखकर लगता है कि इसमें आईएसआई का हाथ है और विदेशी फंडिंग भी है।
  • पुलिस ने बताया कि अमृतपाल सिंह के घर के गेट पर बुलेट प्रूफ जैकेट और राइफलें बरामद हुई हैं और एकेएफ लिखा हुआ है।
  • आईजीपी पंजाब सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि ‘आनंदपुर खालसा फौज’ नाम से एक संगठन बनाने की कोशिश की गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।