Punjab News: अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में अमृतसर की अजनाला अदालत ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख एवं सांसद अमृतपाल सिंह के सात सहयोगियों को शुक्रवार को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
Nepal Currency: भारत के 100 रुपये नेपाल के कितने रुपये के बराबर है, जानिये…
सभी सात आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब लाया गया है। अजनाला थाने पर हमला करने के आरोप में उन्हें अजनाला अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक इंद्रजीत सिंह ने कहा, “हमने आरोपियों की चार दिन की रिमांड हासिल कर ली है। पुलिस ने पूछताछ के लिए सात दिन की रिमांड मांगी थी। आरोपियों को अब 25 मार्च को अदालत में पेश किया जाएगा।”