Punjab: पटियाला में दिखा Amritpal Singh

Amritpal-Singh

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के पटियाला से बड़ी खबर सामने (Amritpal Singh ) आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमृतपाल की एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जो पटियाला की बताई जा रही है। इसमें अमृतपाल चश्मा और जैकेट पहना हुआ नजर आ है।

पंजाब पुलिस ने 44 को छोड़ा

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल एवं उसके समर्थकों के खिलाफ (Amritpal Singh ) आॅपरेशन के दौरान पिछले एक सप्ताह में हिरासत में लिये गये 200 से अधिक लोगों में से 44 को शुक्रवार को पुलिस ने छोड़ दिया। अवर पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी-कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि जिन लोगों की न्यूनतम भूमिका थी या अमृतपाल सिंह से सिर्फ धार्मिक भावनाओं के कारण जुड़े थे, उन्हें पुलिस ने रिहा करने का फैसला किया है।

इसके तहत आज 44 लोगों से भविष्य में अच्छे व्यवहार का वायदा लेकर छोड़ा गया। पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने गुरुवार को कहा था कि गिरफ्तार 207 लोगों में से 30 के खिलाफ, जो आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे, कार्रवाई की जाएगी लेकिन अन्य 177 लोग, जिन्हें प्रतिबंधक उपाय के तहत हिरासत में लिया गया था, वेरिफिकेशन और चेतावनी देने के बाद छोड़ा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा था कि दीक्षा एवं नशा मुक्ति में संलिप्त लोगों को परेशान नहीं किया जाएगा।

पुलिस ने गोरखा बाबा के मोबाइल फोन से मिले कुछ वीडियो भी जारी किये | Amritpal Singh

पुलिस के अनुसार गोरगा बाबा अजनाला घटना के दौरान भी और खालसा वहीर के दौरान भी साथ ही था और वह अमृतपाल के करीबियों के बारे में व देश विरोधी गतिविधियों के बारे में पूरी जानकारी रखता है। पुलिस के अनुसार जांच में पता चला है कि एकेएफ के सभी सदस्यों काे नंबरों के साथ कमर पट्टे दिये गये थे, जैसे एकेएफ3, एकेएफ 56 आदि जो कि संभवत: उनकी अमृतपाल से नजदीकी या वरिष्ठता के आधार पर दिये गये थे।

पुलिस के अनुसार दो व्हाट्सएप समूहों-एकेएफ और अमृतपाल टाइगर फोर्स के विश्लेषण से पता चलता है कि अमृतपाल सदस्यों को वेतन देता था। सदस्य नशा मुक्ति के लिए आये लोग (जैसे गोरखा बाबा) होते थे और फिर उनका ब्रेनवाश कर मार्शल और गोली चलाने के अभ्यास समेत शस्त्र प्रशिक्षण दिया जाता था। पुलिस ने गोरखा बाबा के मोबाइल फोन से मिले कुछ वीडियो भी जारी किये, जिनमें अमृतपाल के समर्थकों को अमृतपाल के गांव में फायरिंग रेंज में हथियारों के साथ और फायरिंग प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।