अमृतपाल की NRI पत्नी किरणदीप कौर का पहली बार आया बयान | Amritpal Wife

Amritpal-Singh’s-NRI-Wife

चंडीगढ़। वारिस पंजाब डे संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह की (Amritpal Wife) तलाश के लिए पंजाब पुलिस लगातार सर्च आॅपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक अमृतपाल का कोई पता नहीं चला है। इस बीच अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर (एनआरआई किरणदीप कौर) का बयान सामने आया है। किरणदीप ने कहा है कि उन्हें नहीं पता कि उनके पति अमृतपाल (अमृतपाल सिंह) कहां हैं और लंबे समय से उनकी अमृतपाल से कोई बातचीत नहीं हुई है।

किरणदीप कौर ने एक निजी पत्रिका को दिए (Amritpal Wife) इंटरव्यू में कहा कि अमृतपाल के लिए उन्होंने अपना परिवार और नौकरी छोड़ दी है, अब वह उन्हें इस हालत में भी कभी नहीं छोड़ेंगी। किरणदीप कौर ने अपने पति अमृतपाल को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह धार्मिक प्रवचन के कार्य को प्राथमिकता देते थे। सिख धर्म का प्रचार उनकी पहली पसंद है। किरणदीप कौर ने कहा कि अमृतपाल ने हमेशा धर्म और पंजाब के लोगों के लिए आवाज उठाई। एक हिंदी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक किरणदीप कौर ने कहा कि वह अमृतपाल से पहली बार इंस्टाग्राम पर मिली थीं।

कौन हैं अमृतपाल सिंह की एनआरआई वाइफ किरणदीप कौर | Amritpal Singh’s NRI Wife

भगोड़े अमृतपाल सिंह की एनआरआई वाइफ किरणदीप के परिवार की पृष्ठभूमि जालंधर है। मूल रूप से जालंधर के गांव कुलारां के रहने वाले हैं और वे कुछ समय पहले इंग्लैंड में बस गए थे। अमृतपाल सिंह ने अपनी शादी को रिवर्स माइग्रेशन कहा था। उन्होंने कहा था कि शादी के बाद उनकी पत्नी पंजाब में ही रहेंगी।

अब तक क्या हुआ? अमृतपाल | Amritpal Singh’s NRI Wife

  • हाईकोर्ट में पंजाब के एजी ने कहा कि अमृतपाल पर एनएसए लगाया गया है।
  • 72 घंटे के बाद सरकार ने आधे पंजाब में मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद इंटरनेट शुरू कर दिया है।
  • तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, अमृतसर में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं 23 मार्च को दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।