पुलिस ने किए अब तक के बड़े खुलासे
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। वारिस पंजाब डे संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह के सहयोगी तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा की गिरफ्तारी को लेकर Punjab Police ने बड़ा खुलासा किया है। पायल पुलिस ने कल तेजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उससे अहम जानकारी मिली थी। (Amritpal Khalistani) इसकी जानकारी देते हुए खन्ना के एस. एस पी अमनीत कोंडल ने कहा कि पूछताछ के दौरान गोरखा ने खुलासा किया कि एक सेना बुलाई गई इसमें वो लोग भी शामिल थे जो नशा छोड़ना चाहते थे।
इस सेना में गोरखा बाबा भी शामिल थे। गोरखा बाबा भी एक पूर्व ड्रग एडिक्ट थे जो एक नशामुक्ति केंद्र गए और वहां से उन्हें इस सेना में शामिल किया गया। सेना में (Amritpal Khalistani) शामिल लोगों को भी पुलिस की तरह बैलेट नंबर दिए जाते थे और अमृतपाल उनका भुगतान खुद करता था। पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि खालिस्तान बनाने के लिए सशस्त्र संघर्ष की योजना बनाई जा रही थी, जिसमें गोरखा बाबा सक्रिय सदस्य थे। उन्होंने बताया कि उन्हें मुद्रा बिल भी मिले हैं, जिसमें 10 डॉलर का खालिस्तान नोट बरामद हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।