चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह और उनके कुछ सहयोगियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के मामले में एक नई प्राथमिकी दर्ज की है। इससे पहले पुलिस ने 23 फरवरी को अजनाला की घटना में अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह ने रविवार को कहा कि अमृतपाल के सात सहयोगियों को आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल को पकड़ने के लिए अभियान जारी है, जिसने शनिवार को जालंधर जिले में उसके काफिले को रोके जाने पर पुलिस को चकमा दे दिया था। उन्होने कहा कि अमृतपाल के काफिले में शामिल उसके सात साथियों को शनिवार शाम जालंधर के मेहतपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। वहीं जिस कार में अमृतपाल बैठा था उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई: चाहल
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के पश्चात उत्पन्न हालात के मद्देनजर पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और लोगों मे विश्वास बहाल करने के उद्देश्य से रविवार को शहर के कई हिस्सों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस आयुक्त जालंधर कुलदीप सिंह चहल (आईपीएस), सुश्री वत्सला गुप्ता (आईपीएस), डीसीपी लोकल, आदित्य (आईपीएस), और आरएएफ कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट के नेतृत्व में भारी पुलिस बल, पैरा मिलिट्री फोर्स और कमिश्नरेट के अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ एक फ्लैग मार्च निकाला गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।