विजिलेंस ने चपरासी को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Chandigarh News
Chandigarh News: नगर परिषद का क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

अमृतसर (एजेंसी)। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अपने अभियान के दौरान एडीए, पुडा भवन, अमृतसर के कार्यालय में तैनात चपरासी अमृतदीप सिंह को 12,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में फरार सह आरोपी एसडीओ पुडा विजयपाल सिंह की तलाश जारी है। विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि अमृतदीप सिंह, चपरासी, पुडा को सौरभ भाटिया की शिकायत पर सुशांत लोक, गुरुग्राम, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया है कि एसडीओ अमृतसर न्यू पाल एवेन्यू स्थित अपने भूखंड को बेचने के लिए अनापत्ति (एनओसी) जारी करने के एवज में उनसे 12,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत में तथ्यों और साक्ष्यों का सत्यापन करने के बाद, विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने चपरासी अमृतदीप सिंह को दो आधिकारिक गवाहों की उपस्थिति में 12,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। एस डी ओ गिरफ्तार नहीं किया जा सका, क्योंकि वह मौके पर मौजूद नहीं था और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो थाना अमृतसर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 7-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।