हाईस्कूल में अमृता व इंटरमीडिएट में वंशिका ने मारी बाजी

Kairana
Kairana: हाईस्कूल में अमृता व इंटरमीडिएट में वंशिका ने मारी बाजी

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर-प्रदेश द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें कस्बे के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस दौरान छात्रा अमृता ने 86.6 फीसदी अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नैतिक सैनी 85.16 व कुमारी भूमि 85 फीसद अंकों के साथ क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। Kairana

वहीं, इण्टरमीडिएट परीक्षा में कुमारी वंशिका उपाध्याय 80.20 फीसदी अंको के साथ प्रथम, अश्वनी 79.60 फीसदी अंकों के साथ द्वितीय तथा कुमारी ईशा 79.20 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। जबकि कुमारी हर्षिका सैनी ने 77.20 फीसदी व कुमारी वर्षा सैनी ने 77 फीसदी अंक प्राप्त करके क्रमश: चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार एवं प्रबंधक डॉ. राजेन्द्र कुमार ने विद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम पर समस्त छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं ज्ञापित की।

एसवी पब्लिक स्कूल में वंश कुमार ने लहराया परचम | Kairana

कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक हायर सैकेंड्री स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र वंश कुमार ने 86.33 फीसदी अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि छात्रा इबरा 85.16 तथा मरयम 84.16 फीसदी अंकों के साथ क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्ववल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें:– ‘टैलेंट का महासंग्राम, किसमें कितना है दम’ टीवी रियलिटी शो आयोजित