Rajasthan Railway: राजस्थान के इस जिले में बन रहा है 167 करोड़ का रेलवे का ये प्रोजेक्ट, आसमान छूने लगे प्रॉपर्टी के दाम

Rajasthan Railway
Rajasthan Railway: राजस्थान के इस जिले में बन रहा है 167 करोड़ का रेलवे का ये प्रोजेक्ट, आसमान छूने लगे प्रॉपर्टी के दाम

जोधपुर (सच कहूँ न्यूज)। Rajasthan Railway: उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने जोधपुर मंडल पर चल रही विभिन्न रेल परियोजनाओं को त्वरित गति से पूरा करने के निर्देश दिए हैं और मंडल पर प्रस्तावित कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। रेलवे महाप्रबंधक एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन परिसर के वीआईपी कक्ष में मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जोधपुर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों और मंडल पर चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरे करने के निर्देश दिए। अमिताभ ने जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह तथा जोधपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जोधपुर मंडल के सिटी स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास का बारीकी से निरीक्षण किया तथा मूलभूत यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और उनके संरक्षण व उन्नयन के निर्देश दिए। Rajasthan Railway

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक सिटी स्टेशन के तृतीय प्रवेश द्वार की ओर चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर यात्री सुविधाएं जांची। तथा साथ ही यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरे करने के निर्देश दिए।

एकीकृत क्रू लोको लॉबी का निरीक्षण – निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने जोधपुर रेल मंडल के रनिंग स्टाफ के लिए उपलब्ध एकीकृत क्रू मॉनिटरिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर का निरीक्षण किया। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रनिंग स्टाफ के लिए एकीकृत सिस्टम को मंडल के क्रू लॉबी, रनिंग रूम में उपलब्ध कराया गया है, इस प्लेटफार्म के अन्तर्गत मॉनिटरिंग डैशबोर्ड, एसपीएडी रोकथाम और परामर्श, अध्ययन और मूल्यांकन के लिए प्रश्न बैंक, प्रमुख यार्ड सिम्युलेटर, लर्निंग रोड मॉड्यूल, ज्ञान केंद्र, क्विज आधारित काउन्सिल, आरआरएमएस (रनिंग रूम प्रबंधन प्रणाली), रिपोर्ट्स इत्यादि उपलब्ध हैं क इन मदों के प्रयोग से वास्तविक समय डेटा, इंटरएक्टिव लर्निंग, लागत दक्षता, केंद्रीकृत मॉनिटरिंग और दूरस्थ पहुँच, व्यापक संसाधन, सुधरी हुई संचार व्यवस्था का लाभ सभी रनिंग स्टाफ ले सकेंगे।

वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो का किया निरीक्षण | Rajasthan Railway

महाप्रबंधक अमिताभ ने जोधपुर मंडल पर उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के पास 167 करोड रुपए की लागत से राजस्थान के पहले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रखरखाव डिपो व कार्यशाला के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए।

अधिकारी थे निरीक्षण दौरे में साथ

उत्तर पश्चिम रेलवे के निरीक्षण दौरे में डीआरएम पंकज कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार, उप मुख्य अभियंता (निर्माण) रामनिवास जाट, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल संकेत व दूरसंचार अनुपम कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ सीएंडडब्लू अमित स्वामी और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ईएनएचएम जोगेंद्र मीणा साथ थे।

यह भी पढ़ें:– Haryana: हरियाणा के इन जिलों की बदल जाएगी तस्वीर, 600 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण, जानिये क्या बनने जा रहा है….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here