कोरोना से बचने के लिए अमिताभ बच्चन ने सुनाई कविता

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन एक अनूठे अवतार में...

Amitabh Bachchan Poem | कविता के जरिये लोगों से सावधान रहने की अपील

नई दिल्ली (एजेंसी)। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुये एक कविता (Amitabh Bachchan Poem) के जरिये लोगों से सावधान रहने की अपील की है। बच्चन ने गुरुवार रात को अपने टविटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया जिसमें वह अवधी भाषा में कविता के जरिये कोरोना से एहतियात बरतने के लिये संदेश दे रहे हैं।

  • बच्चन ने कविता में कहा, ‘बहुतेरे इलाज बतावैं, जन जनमानस सब। केकर सुनैं केकर नाहीं कौन बाताई ई सब।
  • क्येऊ कहेस कलौंजी पीसौ, केऊ आंवला रस।
  • केऊ कहेस घर मां बैठओ हिलो न टस से मस।
  • ईर कहिन औ बीर कहिन कि अइसा कुछ भी करौ ना।
  • बिन साबुन के हाथ धोइ के, केऊ के भैया छुअव ना।
  • हम कहा चलौ हमहू कर देत हैं जैसन बोलैं सब।
  • आवै देव कोरोना फिरौना ठेंगवा देखाउब तब।

गौरतलब है कि कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना वायरस के संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत के बाद गुरुवार को देश में इस संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है। देश में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 73 है जबकि विश्व में इस वायरस से अबतक 4600 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।