Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर (एजेंसी)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) ने शनिवार को जम्मू में भाजपा के ‘विजय संकल्प’ बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनसी-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा। शाह जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान की शुरूआत करने दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए हैं, जोकि 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में होने वाले हैं। Amit Shah
इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा:- Amit Shah
एनसी-कांग्रेस गठबंधन पर परोक्ष हमला करते हुए गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि ‘‘गठबंधन जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने के लिए अलगाववादियों और आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वालों को रिहा करना चाहता है। एनसी-कांग्रेस और पीडीपी जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद की आग में झोंकना चाहते हैं। मैं राहुल गांधी से एक बात कहना चाहता हूं कि आप चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, हम गुज्जर, बकरवाल, पहाड़ी और दलितों के आरक्षण को हाथ नहीं लगाने देंगे।’’
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘वे (कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस) कहते हैं कि वे पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू करेंगे। मैं आज यह कह रहा हूं कि जब तक शांति नहीं होगी, भारत शांत नहीं बैठेगा और पाकिस्तान से कोई बात नहीं करेगा। यह संयोग है कि भाजपा की पहली चुनावी रैली गणेश चतुर्थी के दिन शुरू हो रही है… आने वाले चुनाव ऐतिहासिक चुनाव हैं। देश की आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के मतदाता तिरंगे के नीचे अपना वोट डालेंगे।’’
आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार के उपायों पर चर्चा की गई। अमित शाह ने कहा, ‘‘कश्मीर आतंकवाद से हमेशा पीड़ित रहा है। कश्मीर में ऐसी सरकारें थीं, जिन्होंने आतंकवाद को नजरअंदाज कर दिया। ऐसे लोग हैं, जो शांति होने पर यहां आकर मुख्यमंत्री बन जाते थे और जब आतंकवाद होता था, तो दिल्ली जाकर कॉफी बार में कॉफी पीते थे। भारतीय जनता पार्टी ने 10 साल में आतंकवाद को 70 फीसदी कम करने का काम किया है।’’ Amit Shah
Gold Price Today: सोना गिरा, जानें आज की सोने की कीमतें!