भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत, ऐसे दबावों को झेलने में सक्षम
नई दिल्ली। अमेरिकी टैरिफ को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि बाहरी दबावों से भारतीय नागरिक ना घबराऐं, वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है। केंद्रीय गृह मंत्री दिल्ली में ‘राइजिंग भारत शिखर सम्मेलन’ को सम्बोधित कर रहे थे। अमित शाह ने कहा कि ट्रंप टैरिफ के प्रभाव का निर्धारण करना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था ऐसे दबावों को झेलने में सक्षम है। Trump Tariff News
भारत टैरिफ का सामना करने वाला एकमात्र देश नहीं है। कई देश टैरिफ का सामना कर रहे हैं। हो सकता है कि हमारे सामान को अन्य देशों में भी निर्यात किया जा सके। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी टैरिफ एक जटिल मुद्दा है। लेकिन जल्दबाजी में इसके प्रभाव का निर्धारण करना समझदारी नहीं है। भारत की अर्थव्यवस्था लचीली है और आश्वासन दिया कि इस तरह के बाहरी दबाव से भारतीय नागरिकों में घबराहट पैदा नहीं करेंगे। Trump Tariff News