Coronavirus | मणिपुर सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया
इंफाल (एजेंसी)। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के कारण गृहमंत्री अमित शाह का 15 मार्च को होने वाला मणिपुर दौरा स्थगित हो गया है। शाह मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह सरकार की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने जाने वाले थे। मणिपुर सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
कोविड 19 : लोग जहां हैं, वहीं रहें, यात्रा से बचें | Coronavirus
सरकार ने विदेश यात्रा पर गये भारतीयों और भारत यात्रा पर आये विदेशियों को सलाह दी है। वे जहां भी हो वहीं रहें और अत्यावश्यक होने पर ही यात्रा करें लेकिन उसके पहले टेस्ट अवश्य करायें। विदेश एवं गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कल कोरोना विषाणु के संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित किया है लेकिन यहां भारत में हमें घबराने की जरूरत नहीं है। यहां स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है। कैबिनेट सचिव की अगुवाई में एक समिति नियमित रूप से हालात की समीक्षा कर रही है । मंत्रिसमूह की भी नियमित बैठकें हो रहीं हैं। सरकार की तात्कालिक चिंता लोगों की सुरक्षा है।
इटली के लिए चिकित्सकों की टीम पहुंची।
- भारतीय छात्रों एवं अन्य यात्रियों के नमूने लेकर जांच करेगी।
- जिनके परीक्षण निगेटिव आएंगे, उन्हें रवाना कर दिया जाएगा।
- सरकार की सलाह -भारत में मौजूद विदेशी नागरिक और विदेश गये भारतीय नागरिक यथासंभव जहां हैं, वहीं रहें।
- यात्रा करने से पहले टेस्ट करायें और उसकी रिपोर्ट ले कर चलें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।