राजस्थान के नेताओं से वन-टू-वन मिलेंगे अमित शाह, चुनावी रोडमैप पर चर्चा

Amit Shah, Meet, Rajasthan, Leaders

जयपुर (एजेंसी)।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित प्रदेश के एक दर्जन नेताओं को दिल्ली तलब किया है। राजस्‍थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। बता दें इस राज्‍य में करीब छह माह बाद चुनाव होने हैं।

अमित शाह बुधवार दोपहर तीन बजे भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं के साथ पहले तो सामूहिक तौर पर बैठक करेंगे और फिर वन-टू-वन मुलाकात का दौर भी चलेगा। इस बैठक में राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा होगी।

बैठक में अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल प्रदेश के नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव के रोडमैप पर चर्चा करेंगे। चुनाव अभियान को लेकर रणनीति भी बनाई जाएगी। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की यात्राओं के कार्यक्रम, मुख्यमंत्री द्वारा जुलाई से निकाली जाने वाली यात्रा, पार्टी विस्तारकों एवं पोलिंग बूथ मैनेजमेंट पर चर्चा होगी।

बुधवार को होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर, राजस्थान के प्रभारी अविनश खन्ना, महामंत्री भूपेन्द्र यादव, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, सीआर चौधरी, राज्यसभा सदस्य रामनारायण डूडी, मदनलाल सैनी, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, परिवहन मंत्री युनूस खान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी और ग्रामीण विकास मंत्री राजेन्द्र राठौड़ मौजूद रहेंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से 16 अप्रैल को इस्तीफा देने वाले अशोक परनामी ने उम्मीद जताई कि अगले सप्ताह तक पार्टी को नया चेहरा मिल जाएगा। गौरतलब है कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने अशोक परनामी से इस्तीफा मांगने के साथ ही केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को नया अध्यक्ष बनाने का मानस बनाया था, लेकिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खेमे ने गजेन्द्र सिंह का विरोध करते हुए दिल्ली में जबरदस्त लॉबिंग की थी । इस कारण नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा रोक दी थी ।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।