जयपुर पहुंचे अमित शाह का भव्य स्वागत

Amit Shah, Reached, Jaipur, Meeting, Launch, E Library

जयपुर। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपनी तीन दिवसीय राजस्थान यात्रा पर शुक्रवार को जयपुर पहुंचे। सांगानेर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम वसुंधरा राजे सहित राज्य कैबिनेट के सदस्य व प्रदेश पदाधिकारियों ने शाह का स्वागत किया। जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी के दो राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव व अनिल जैन के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश के संगठन महामंत्री भी यहां पहुंचे हैं। शाह यहां तीन दिनों तक न केवल वे सत्ता और संगठन के साथ बैठक व चर्चा करेंगे, बल्कि साधु-संत व प्रबुद्धजनों के साथ भी बातचीत भी करेंगे।

ई लाइब्रेरी का किया शुभारंभ

  • भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर शाह ने ई लाइब्रेरी का शुभारंभ किया।
  • ई लाइब्रेरी में 7 हजार पांच सौ से अधिक किताबें हैं।

दलित के घर करेंगे भोजन

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने बताया कि इस यात्रा के दौरान शाह एक दिन दलित के घर भोजन भी करेंगे। राष्ट्रपति की ओर से 22 जुलाई को होने वाले समारोह के कारण शाह 22 जुलाई को दोपहर बाद दिल्ली जाएंगे और संभवत: उसी दिन रात को या 23 जुलाई को सवरे जयपुर लौट आएंगे।

तीन दिन में करेंगे 14 बैठकें

शाह इन तीन दिनों में संगठन के सबसे छोटे पदाधिकारी से लेकर प्रदेश स्तर और विधायक-सांसदों से लेकर निगम-बोर्ड अध्यक्षों विभाग-प्रकल्पों तक के ओहदेदारों की 14 बैठकें करेंगे। वे 22 जुलाई को राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली जाएंगे और रात को ही जयपुर लौट आएंगे। वे जयपुर प्रवास के दौरान पार्टी मुख्यालय में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक

  • प्रदेश मुख्यालय पर मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।
  • पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।
  • शाम को बिड़ला ऑडिटोरियम में सीए, वकील, डॉक्टर, लेखक सहित प्रदेशभर के प्रबुद्धजनों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे।
  • आईटी, सोशल मीडिया प्रदेश मीडिया टीम के साथ बैठक करेंगे।
  • आजीवन सहयोग निधि कार्यालय कोष लेखा-जोखा की बैठक होगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।