अमित शाह ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि

Amit Shah
Mumbai News: अमित शाह ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि

मुंबई (एजेंसी)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार को केंद्र सरकार की ओर से दिग्गज उद्योगपति एवं परोपकारी रतन टाटा के अंतिम संस्कार में भाग लेने पहुंचे और यहां एनसीपीए लॉन में उन्हें श्रद्धांजलि दी। टाटा के पार्थिव शरीर को यहां जनता के दर्शन के लिए रखा गया था। शाह के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कैबिनेट मंत्री मौजूद थे।

गृह मंत्री (Amit Shah) ने एक संदेश में कहा कि वह ‘महान उद्योगपति और सच्चे राष्ट्रवादी’ के निधन से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि टाटा ने निस्वार्थ भाव से अपना जीवन राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित कर दिया। शाह ने कहा, ‘वह उद्योगों के क्षेत्र में एक ध्रुव तारे की तरह हैं। शाह के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे और कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने 86 वर्षीय रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उनका कल रात यहां के एक अस्पताल में निधन हो गया।

यह भी पढ़ें:– महिलाएं साइबर ठगो से रहे सावधान: सोनिया अग्रवाल