भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार सुबह 9 बजे विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया, इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद थे।
अमित शाह तीन दिवसीय भोपाल दौरे पर हैं, उनके इस प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को चौथी बार प्रदेश में सत्ता में लाने के लिए और मजबूत बनाने की रूपरेखा तैयार करने की उम्मीद है। 18 से 20 अगस्त तक होने वाले इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान शाह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
पहली बैठक डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुई
संयुक्त बैठक में पार्टी के केन्द्रीय पदाधिकारी, प्रदेश कोर ग्रूप के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश प्रवक्ता, सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, संभागीय संगठन मंत्री, मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष, विभाग, प्रकोष्ठ और प्रकल्पों के प्रदेश संयोजक तथा पार्टी के जिला प्रभारी उपस्थित रहेंगे। हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, शाह को गुरुवार को भोपाल पहुंचना था, लेकिन पहले एयर इंडिया की फ्लाइट छूटने और फिर चार्टड प्लेन में आई तकनीकी खामी की वजह से नहीं आ सके।
समय के मामले में पाबंद माने जाने वाले अमित शाह की पहली बैठक डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुई। स्वागत भाषण के दौरान शाह ने नंदकुमार सिंह चौहान को टोका और कहा कि ज्यादा भूमिका मत बनाइए। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ही उनका स्वागत कर बैठक शुरू की। बैठक के बाद वे जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर भोजन करने पहुंचे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।