दौसा (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर वोट(amit-shah-2) बैंक के लिए एयर स्ट्राइक का प्रमाण मांगने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद उनका प्रधानमंत्री बनने का सपना चकनाचूर हो गया है। शाह मंगलवार को दौसा के राजेश पायलट स्टेडियम में लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी जसकौर मीणा के समर्थन में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद राहुल बाबा और उनके लोगों के चेहरे का नूर उतर गया। देश का (amit-shah-2) प्रधानमंत्री बनने का उनका ख्वाब चकनाचूर हो गया। अब वह वोटबैंक के लिए एयर स्ट्राइक का प्रमाण मांगने लगे। उन्होंने कहा कि प्रमाण मांगते हो, तो पाकिस्तान के चैनल खोलकर देख लो। वहां संसद में हायतौबा देखकर समझ में आ जाएगा। कश्मीर में चुनाव था। राहुल बाबा की पार्टी का नेशनल कॉन्फ्रेंस से समझौता है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बयान दिया कि कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।