विगत 15 महीनों से स्थानीय एसबीआई शाखा के प्रबंधक का कार्यभार संभाले हुए है अमित कुमार वर्मा | Kairana News
- कस्बे की शाखा को 65 वर्ष पुराने जर्जर भवन से आलीशान बिल्डिंग में स्थानांतरित कराने का जाता है श्रेय
कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा के प्रबंधक अमित कुमार वर्मा की मृदुभाषिता एवं कुशल व्यवहार के उपभोक्ता कायल है। वह विगत 15 महीनों से एसबीआई के शाखा प्रबंधक का कार्यभार संभाले हुए है। उन्हें कस्बे की शाखा को 65 वर्ष पुराने जर्जर भवन से आलीशान बिल्डिंग में स्थानांतरित कराने का भी श्रेय जाता है।कुशल बैंकिंग अधिकारी अमित कुमार वर्मा विगत 21 जून 2023 से भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा के प्रबंधक के पद पर तैनात है। शाखा प्रबंधक के तौर पर यह उनकी दूसरी तैनाती है। इससे पूर्व वह करीब ढाई वर्षों तक शामली बैंक शाखा के प्रबंधक रह चुके है। Kairana News
अमित कुमार वर्मा बैंक उपभोक्ताओं के साथ में अपने कुशल व्यवहार के लिए जाने जाते है। वह शाखा में पहुंचने वाले ग्राहकों से सौम्यता एवं विनम्रता का व्यवहार करते है। बैंकिंग सेवा से जुड़ी तमाम चुनौतियों के बावजूद कार्य के दौरान वह अपने चेहरे की मुस्कुराहट को बरकरार रखते है। उन्होंने सहजता एवं सरलता के साथ में कार्य निष्पादन की क्षमता को विकसित किया है। बैंक आने वाले ज्यादातर उपभोक्ता उनके कुशल व्यवहार के कायल है। अमित कुमार वर्मा ने वर्ष-2010 में क्लर्क के पद से बैंकिंग सेवा की शुरुआत की थी। 14 वर्षों के सेवाकाल के दरमियान बेहतर बैंकिंग सेवाओं एवं वरिष्ठता के चलते वह प्रबंधक के पद पर पदोन्नत हुए है। कैराना की एसबीआई शाखा से करीब 1.15 लाख उपभोक्ता जुड़े हुए है। ऐसे में छह लोगों के स्टाफ के साथ में ग्राहकों को संतुष्ट रखना अमित कुमार वर्मा के लिए किसी चुनौती से कम नही है। Kairana News
इन सबके बावजूद वह कार्य में शत-प्रतिशत देने को सदैव तत्पर रहते है। भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा विगत 65 वर्षों से कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित एलआईसी कार्यालय के निकट चल रही थी। शाखा का भवन जर्जर हो चुका था। जहां पर ग्राहकों के साथ-साथ स्टाफ को भी कार्य पूर्ण करने में दिक्कतों से रूबरू होना पड़ता था। अमित कुमार वर्मा ने बागपत मुख्यालय के अधिकारियों से निरन्तर संवाद स्थापित किया, जिसके परिणामस्वरूप वह विगत 12 जुलाई 2024 को शाखा को नगर के मुख्य मार्ग पर मनीष सिनेमा के निकट बनी आलीशान बिल्डिंग में स्थानांतरित कराने में सफल हो गए। यह बिल्डिंग पर्याप्त स्पेस एवं मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसका लुत्फ स्टाफ व उपभोक्ता बखूबी उठा रहे है। बेहतर बैंकिंग सेवा अमित कुमार वर्मा की प्राथमिकता में शुमार है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– हलके के विकास को गति देने के लिए भाजपा को चुनें: देवेन्द्र कौशिक