अमित आर्य ने राष्ट्रीय सनो चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

Kharkhoda News
Kharkhoda News: अमित आर्य ने राष्ट्रीय सनो चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: 9वीं राष्ट्रीय सनों चैंपियनशिप जो की 17- 18 फरवरी 2025 को आयोजित की गई थी। जिसमें खरखौदा के हेरिटेज वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल के कोच अमित आर्य ने कांस्य पदक जीत कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया। स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर प्रबंधक अनिश दहिया द्वारा फूल मलाई पहनकर स्वागत किया गया। अवसर पर उन्होंने कहा कि ईमानदारी व लक्ष्य निर्धारित कर की गई मेहनत हमेशा अच्छा फलदायक होती है। Kharkhoda News

विजेता खिलाड़ी अमित ने कहां की कठिन परिश्रम और अनुशासन के दम पर की गई मेहनत से हर मुकाम हासिल हो सकता है। हेरिटेज वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अनीश कुमार दहिया ने अमित आर्य को बधाई देते हुए कहा था कि यह पूरे स्कूल और क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अमित आगे भी इसी जोश और जज्बे के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– देश के युवा विकसित भारत के युवा एंबेसडर है: संजय सेठ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here