भीषण गर्मी में नहरी पेयजल भंडारण टैंक में नही पानी, नगर में गहराया पेयजल संकट

Kaithal News
Kaithal News : भीषण गर्मी में नहरी पेयजल भंडारण टैंक में नही पानी, नगर में गहराया पेयजल संकट

पेयजल भंडारण टैंकों में सरसा ब्रांच नहर के जरिए 32 दिन के बाद पहुंचता है पानी

  • लंबी समय अवधि के कारण टैंको से हो रहा पानी खत्म

कलायत (सच कहूॅं/अशोक राणा)। Kalayat News: लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के बीच कलायत में नहरी पानी की समस्या दिन-प्रतिदिन गहराती जा रही है। करोड़ों रुपए की नहरी पेयजल परियोजना के सभी 4 पेयजल भंडारण टैंक थोड़ा बहुत पानी बचा है। दो बोरवेल के सहारे वैकल्पिक व्यवस्था से प्यास बुझाने के दावे अधिकारियों द्वारा किए जा रहे हैं। लेकिन बोरवेल से 20000 से आबादी के क्षेत्र में किस प्रकार पेयजल संकट से निपटा जा सकता है। मिली जानकारी कलायत पेयजल भंडारण टैंकों में सरसा ब्रांच नहर के जरिए 32 दिन के बाद पानी छोड़ा जाता है। लंबी समयावधि के कारण नगर में कुछ ही दिनों में पेयजल संकट उत्पन्न हो रहा है। Kaithal News

जन स्वास्थ्य विभाग पेयजल भंडारण में स्वयं को विफल पा रहा है। भीषण गर्मी मे जब पानी की ज्यादा जरूरत होती है । उस दौरान खपत के अनुरूप जन स्वास्थ्य विभाग पेयजल आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। भूमिगत जल नगर में पीने योग्य नहीं है। ऐसे में नहरी पानी की सप्लाई न होने पर नगर में पेयजल समस्या और गहरा गई है। नगर वासियों का कहना है कि समय पर पानी के बिलों का भुगतान करते आ रहे हैं। ऐसे में संबंधित विभाग अधिकारियों का दायित्व बनता है कि पानी का भंडारण करने के लिए और अधिक संसाधनों को विकसित करना चाहिए।

चार टेंकों में पानी भंडारण की क्षमता करीब 183.43 मिलियन लीटर | Kaithal News

जन स्वास्थ्य विभाग जेई कमल कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में पानी की खपत बढ़ जाती है। कलायत में चार नहरी पेयजल भंडारण टैंक है। जिनमे पानी भंडारण की क्षमता करीब183.43 मिलियन लीटर है। नहर में पानी करीब 32 दिन बाद आता है। इसलिए टैंकों में पानी कम हो गया है। बृहस्पतिवार शाम तक नहर में पानी आने की संभावना है फिलहाल दो बोरवेल के जरिए नगर में पेयजल सप्लाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– स्मार्ट होगी निगम की वर्किंग, कार्यों की प्राथमिकता तय करना होगा आसान: नगर आयुक्त