मुंबई (एजेंसी)। वैश्विक स्तर के मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर धातु, एनर्जी, पावर और तेल एवं गैस जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बावजूद ऑटो, बैंकिंग, वित्त और आईटी आदि समूहों में हुयी बिकवाली के कारण आज शेयर बाजार में एक फीसद से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। (Russia-Ukraine War)
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 778.38 अंक गिरकर 55468.90 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 187.95 अंक उतरकर 16605.95 अंक पर रहा। बीएसई में दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली कम रही है जिससे मिडकैप 0.17 प्रतिशत उतरकर 23316.56 अंक पर और स्मॉलकैप 0.12 प्रतिशत गिरकर 26631.33 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल अधिकांश समूह गिरावट में रहे जिसमें ऑटो 2.87प्रतिशत, बैंक 2.25 प्रतिशत, वित्त 2.07 प्रतिशत, सीडीजीएस 1.73 प्रतिशत, हेल्थकेयर 1.23 प्रतिशत, रियल्टी 1.23 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स 0.75 प्रतिशत, सीडी 0.58 प्रतिश, टेलीकॉम 1.62 प्रतिशत, टेक 0.63 प्रतिशत, आईटी 0.54 प्रतिशत और एफएमसीजी 0.36 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वाले समूहों में धातु 4.58 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.06 प्रतिशत, पावर 1.38 प्रतिशत, रियलटी 1.52 प्रतिशत , एनर्जी 1.73 प्रतिशत और बेसिक मटेरियल्स 1.07 प्रतिशत शामिल है।
बीएसई में शामिल कंपनियों में से 3458 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1692 बढ़त में और 1652 गिरावट में रहे जबकि 114 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान (Russia-Ukraine War) वैश्विक बाजार मिश्रित रहे। जापान का निक्केई 1.68 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.84 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.13 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.86 प्रतिशत और जर्मनी का डेक्स 0.35 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।