बर्फीले तूफान की चपेट में आया अमेरिका का टेक्सास

एफईएमए ने की पीड़ितों के लिए नगदी और रक्त दान करने की अपील

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका की फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (एफईएमए) ने देश के नागरिकों से टेक्सास प्रांत में आए शीतकालीन तूफानों (Icy Storm) के पीड़ितों के लिए नकदी और रक्त दान करने का आग्रह किया है। एफईएमए ने वीरवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पूरी तरह ठीक होने में समय लगता है और तूफानों के गुजरने के बाद लंबे समय तक समर्थन की आवश्यकता होती है। रक्तदान या नगदी योगदान किसी के जीवन में बदलाव लाएगा, टेक्सास को आपके समर्थन जरूरत है। उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरूआत में टेक्सास में आए भीषण तूफान में 26 लोगों की मौत हो गई थी, करीब आधे प्रांत में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।