वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के ऊर्चा मंत्री रिक पैरी नवंबर में अपने इस्तीफे की घोषणा कर सकते है। स्थानीय मीडिया के अनुसार पैरी को कम से कम अस्थायी रूप से हटाया जा सकता है और उप ऊर्जा मंत्री डैन ब्रोइलेट को उनकी जगह पर नया मंत्री बनाया जाएगा। पैरी दरअसल इस मामले को लेकर कई बार यूक्रेन का दौरा कर चुके है तथा वहां के शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत भी की है जिसके बाद अब उनके इस्तीफे की खबरें आ रही है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के प्रशासन में हाल ही में कई अधिकारी या तो किसी मामले में फसे है या उन्होंने इस्तीफे दे दिए हैं और इस कड़ी में अब पैरी का नाम भी जुड़ सकता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।