वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी सीनेट ने सऊदी अरब को 650 अरब डॉलर के हथियारों की बिक्री के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार रात को 30 के मुकाबले 67 मतों के साथ यह प्रस्ताव खारिज कर दिया। सऊदी अरब को अमेरिकी हथियारों की बिक्री में 280 मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल विस्फोटकों से लैस ड्रोन के हमलों से बचाव के लिए किया जाता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।