वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण सुस्त पड़ी देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए छह खरब डॉलर के पैकेज की घोषणा की है। व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलोव ने मंगलवार को पत्रकारों से यह बात कही। कुडलोव ने कहा, ‘कुल छह खरब के पैकेज में दो खरब सीधी सहायता होगी जबकि चार खरब फेडरल रिजर्व के तौर पर रखा जाएगा। अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं और अब तक इस महामारी से देश में 706 लोगों की मौत हो चुकी है।
- अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमण के 53,740 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
- अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में इससे सर्वाधिक मौतें हो चुकी हैं।
- जिसके बाद किंग्स काउंटी में इस महामारी का प्रकोप देखने को मिला है।