अमेरिका, द. कोरिया के प्रतिनिधियों ने परमाणु निरस्त्रीकरण पर की चर्चा

America

वाशिंगटन (एजेंसी)

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को वाशिंगटन में मुलाकात की और कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु निरस्त्रीकरण के प्रयासों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने यह जानकारी दी। पालाडिनो ने संवाददाताओं से कहा, ”बैठक के दौरान अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के कार्यान्वयन के माध्यम से एक अंतिम सत्यापित परमाणु निरस्त्रीकरण के हमारे साझा लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयासों को साझा किया गया।”

उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय कार्य समूह उत्तर कोरिया को लेकर व्यापक एवं घनिष्ठ समन्वय का हिस्सा के रूप में नियमित आधार पर बैठक कर रहा है। पालाडिनो ने कहा उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि स्टीव बीगुन वर्तमान में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच शिखर सम्मेलन के बारे में चर्चा कर रहे हैं। ट्रम्प और किम के बीच वियतनाम की राजधानी में हनोई में दूसरा शिखर सम्मेलन बगैर किसी नतीजे के संपन्न हो गया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।