अमेरिका के सीरिया मिशन में बदलाव नहीं : पोम्पियो

Syrian Mission

वाशिंगटन 09 जनवरी (एजेंसी)

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से कहा कि अमेरिका ने सीरिया में अपनी रणनीति में बदलाव किया है लेकिन आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सफाये के मिशन में कोई बदलाव नहीं किया है।  पोम्पियो ने आठ दिवसीय पश्चिम एशिया यात्रा के पहले दिन अम्मान में पहुंचकर यह बात कही। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं अभी-अभी जार्डन में पहुंचा हूं। यह मेरी आठ दिवसीय पश्चिम एशिया यात्रा का पहला पड़ाव है। मैं सीरिया से अमेरिका सेना की वापसी और आईएस के खिलाफ हमारे अभियान को जारी रखने पर चर्चा को लेकर उत्सुक हूं।”

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, “हमने अपनी रणनीति में बदलाव किया है, अपने मिशन में नहीं।” अम्मान के बाद पोम्पियो आठ से 15 जनवरी तक की यात्रा के दौरान मिस्र, बहरीन, संयुक्त राज्य अमीरात, कतर, सऊदी अरब, ओमान और कुवैत भी जाएंगे।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें