पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार किया, एक के स्कूल में छिपे होने का शक
हमलावरों ने दो क्लासरूम में घुसकर छात्रों पर फायरिंग की, स्कूल में करीब 1850 छात्र
वॉशिंगटन। अमेरिका के कोलाराडो स्थित स्कूल में घुसकर दो से तीन हमलावरों ने मंगलवार को (America: Raiders opened fire at Colorado School) अंधाधुंध गोलियां चलाईं। घटना डेनवर शहर से 24 किलोमीटर दूर एसटीईएम स्कूल में हुई, इसमें आठ छात्र जख्मी हो गए। अस्पताल में भर्ती कराए गए छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
डगलस काउंटी के शेरिफ टोनी स्पुरलॉक ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर 2 बजे की है। क्लासरूम में फायरिंग करने वाले दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। एक के स्कूल में छिपे होने का शक है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक हैंडगन मिली है। इनमें से एक नाबालिग हो सकता है। स्कूल में करीब 1850 छात्र पढ़ाई करते हैं।
पिछले हफ्ते यूनिवर्सिटी में फायरिंग हुई थी
अमेरिका में हमलावर कई स्कूल और कॉलेजों को निशाना बना चुके हैं। पिछले हफ्ते ही यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना मे हुई गोलीबारी मे दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं, चार लोग घायल हुए थे। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।