वॉशिंगटन। अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने उत्तर कोरिया को परमाणु मुक्त कराने के लिए त्रिपक्षीय सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की है। व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए एक संयुक्त बयान में तीनों अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के बारे में अपनी चिंताओं को साझा किया और ठोस त्रिपक्षीय सहयोग के जरिए परमाणु मुक्त कराने के मुद्दों पर चर्चा की तथा इसके समाधान को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है।”
वाशिंगटन में शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन, जापान के राष्ट्रीय सुरक्षा सचिवालय के प्रमुख जनरल शिगेरु कितामुरा और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यालय के निदेशक सुह हून ने उत्तर कोरिया को लेकर नीति की समीक्षा करते हुए सार्वजनिक चिंता के मुद्दों पर चर्चा की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।