भारत-चीन सीमा विवाद पर नजर बनाए हुए है अमेरिका

India China Border Dispute

वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि भारत-चीन सीमा पर मौजूदा स्थिति की उसे पूरी जानकारी है और वह इस पर निगरानी रखे हुए है। अमेरिका ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गलवान घाटी क्षेत्र में चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन ऑफ आर्मी (पीएलए) के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिकों की मौत पर संवेदना प्रकट की है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता केलीग मैकनैनी ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में यह बात कही।

India China Border Dispute

प्रवक्ता ने कहा,“ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस घटनाक्रम से पूरी तरह से अवगत हैं। अमेरिका पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गलवान घाटी क्षेत्र में भारतीय और चीनी सेना के बीच की मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए है। हमने भारतीय सेना की ओर से जारी वक्तव्य को देखा है जिसमें इस हिंसक झड़प में 20 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की गयी है। हम इस पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। ” अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से भारत और चीन के बीच मध्यस्थता करने के सवाल पर प्रवक्ता ने कहा, “ इसको लेकर अब तक कोई औपचारिक योजना नहीं है।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।